नई दिल्ली : नए साल में माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। नई दिल्ली और कटरा के बीच स्पेशन ट्रेन दो फेरे लगाएगी। मीडिया की माने तो रेलवे बिहार के दरभंगा और नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में दो बार एक स्पेशल रेलगाड़ी भी चलाएगा। यह गाड़ी 29 दिसंबर से शुरू होगी।
नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन का नंबर है- 01635/01636। नई दिल्ली से यह ट्रेन रात 11.30 बजे चलेगी और अगली सुबह 11.20 बजे श्री माता वैष्णो कटरा स्टेशन पहुंचेगी।
जानकारी के अनुसार यह ट्रेन नई दिल्ली से निकलकर सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकती हुई श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक जाएगी।
Image : (Representative Image)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #IndianRailway #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें