कल पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7,800 करोड़ रूपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे। कल पीएम मोदी सुबह हावड़ा रेलवे स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी तक जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री विभिन्न रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण करेंगे। वे कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी नौसेना के बेस आईएनएस नेताजी सुभाष पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता अभियान के तहत पश्चिम बंगाल में कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और परिषद के सदस्य, अन्य केंद्रीय मंत्री तथा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे। परिषद को गंगा और उसकी सहायक नदियों में प्रदूषण निवारण तथा कायाकल्प की निगरानी की पूरी जिम्मेदारी दी गई है।
Courtesy : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PMModi #WestBengal #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें