स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास खड़े पर्यटकों को ले जाने वाले 15 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में गुरुवार की सुबह अचानक से आग लग गई। आग किस वजह से लगी इसकी जांच की जाएगी। मीडिया सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के नर्मदा जिले में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के आसपास पर्यटकों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 15 इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा गुरुवार सुबह आग में जल गए। ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ क्षेत्र विकास एवं पर्यटन प्रशासन प्राधिकरण ने हालांकि इन खबरों का खंडन किया कि ऑटो-रिक्शा में आग बैटरी चार्ज करने के दौरान लगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र विकास और पर्यटन प्रशासन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि एक प्राइवेट कंपनी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आने-जाने वाले पर्यटकों के लिए 90 से अधिक इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा के बेड़े का प्रबंधन करती है और स्थानीय आदिवासी महिलाओं को इसके लिए चालक के रूप में नियुक्त किया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसओयूएडीटीजीए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘गुरुवार सुबह, केवडिया गांव के पास एक चार्जिंग स्टेशन पर खड़े 15 ऑटो-रिक्शा में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ये ऑटो चार्जिंग स्टेशन से 35 फुट दूर खड़े थे, जिससे यह साबित होता है कि बैटरी चार्ज करने के दौरान इनमें आग नहीं लगी।’’
Image Source: hindi.news18.com
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #StauteOfUnity #Gujarat #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें