आज सरकार ने कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र से अब तक देशभर में 134 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। यह केंद्र सभी लोगों को निशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 86 करोड़ से अधिक लाभार्थियों की गैर संचारी बीमारी के लिए परीक्षण किया गया है। इनमें से तकरीबन 30 करोड़ उच्च रक्तचाप, 25 करोड़ से अधिक मधुमेह और 17 करोड़ से अधिक मुख कैंसर और 8 करोड़ से अधिक स्तन कैंसर से संबंधित जांच शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्रों की संख्या एक लाख 50 हजार के पार हो गई है। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध करा रहे हैं। ये सेवाएं सभी को निशुल्क उपलब्ध है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों से 8 करोड़ 50 लाख से अधिक टेली परामर्श किए गए हैं। ई – संजीवनी के माध्यम से प्रतिदिन तकरीबन 4 लाख टेली परामर्श किए जा रहे हैं।
Courtesy & Image Source: newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें