भारत और चीन के बीच लद्दाख में करीब दो साल से तनातनी चल रही है। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं। इस बीच खबर है कि चीन लद्दाख के हॉट स्प्रिंग के करीब तीन सेलफोन टावर लगा चुका है। लद्दाख स्वायत्त परिषद में चुशूल सीमा का प्रतिनिधित्व करने वाले नॉचोक स्तानजिन ने जानकारी देते हुए बताया कि चीन सीमा के पास मोबाइल टावर बना रहा है, चीन पहले ही भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। चीन इन टावर का इस्तेमाल भारतीय क्षेत्र में निगरानी के लिए कर सकता है। ज्ञात हो कि बीते दिनों चीन ने पैंगोंग झील पर पुल बनाया था और अब हॉट स्प्रिंग में तीन मोबाइल टावर लगाए हैं। माना जा रहा है कि चीन इस इलाके में सैन्य पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।