मंत्रिमंडल ने 19 हजार 744 करोड़ रूपए की शुरूआती लागत से राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दे दी। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि इस मिशन के तहत प्रतिवर्ष 50 लाख टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा। इससे हर साल जीवाश्म ईंधन के आयात पर 01 लाख करोड़ रूपए बचाए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मिशन का उद्देश्य देश को हरित हाइड्रोजन के उत्पादन, उपयोग और निर्यात का बड़ा केंद्र बनाना है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल ने लोक प्रसारक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट स्कीम को मंजूरी दे दी है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस योजना पर वर्ष 2025-26 तक 2 हजार 539 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।
Courtesy & Image source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #GreenHydrogenMission #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें