उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जोशीमठ में प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि, पानी के रिसाव से काफी घरों में दरारें आई हैं, हमारा प्रयास यही है कि सभी को सुरक्षित किया जाए, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। जरूरी चीज़ें भी की जा रही हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, जोशीमठ में जमीन धंसने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ पहुंचे और प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया। अपने दौरे के दौरान सीएम धामी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। विदित हो कि, 6 जनवरी तक यहां करीबन 603 घरों में दरारें आ चुकी हैं। इनमें 100 से ज्यादा घर ऐसे हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। इनमें से लगभग 44 परिवारों को फिलहाल सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, ISRO और ONGC की टीमें जोशीमठ का सर्व करेंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें