17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आज से इंदौर में शुरू हो रहा है। तीन दिन तक चलने वाला यह सम्मेलन दस जनवरी को संपन्न होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल इस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे, जबकि मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सम्मेलन के समापन-सत्र की अध्यक्षता करेंगी और प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगी।
सम्मेलन का मुख्य विषय है – भारतवंशी: अमृतकाल में भारत की प्रगति के विश्वसनीय भागीदार। सम्मेलन के लिए लगभग 70 देशों के साढ़े तीन हजार से अधिक भारतवंशियों ने पंजीकरण कराया है।
सम्मेलन के तीन खंड होंगे। आज युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन होगा। इसका आयोजन केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सम्मेलन के शुरूआती सत्र में नवाचार और नई प्रौद्योगिकी में प्रवासी युवाओं की भूमिका विषय पर चर्चा होगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ऑस्ट्रेलिया की सांसद सुश्री ज़ेनेटा मैस्कैरेन्हास और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर भी सत्र को संबोधित करेंगे।
News & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें