दिल्ली-नोएडा सहित पूरे NCR में आज, सोमवार सुबह बेहद घना कोहरा छाया रहा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इतने घने कोहरे में विजिबिलिटी लगभग ना के बराबर रही। मौसम विभाग की माने तो, आने वाले दो दिनों तक इस भीषण सर्दी से किसी तरह की कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। दिल्ली में पारा कुछ इलाकों में 3 डिग्री के नीचे चला गया है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत ने घने कोहरे की मोटी चादर ओढ़ रखी है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, ठिठुरन वाली ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे की चादर में लिपटे हैं। राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाके घने कोहरे में गुम हैं। सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी की वजह से गाड़ियों के इंडिकेटर भी दिखाई देने मुश्किल हो रहे हैं। उधर, घने कोहरे के चलते सड़क, रेल सेवा और हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई है। कई ट्रेनें लेट हैं, जबकि कई रद्द हो गई हैं। फ्लाइट्स भी देरी से उड़ान भर रही हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें