चीन में लॉकडाउन के कारण नियमों को सख्त किया गया है जिसकी वजह से शंघाई बंदरगाह पर हजारों जहाज फँस गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में शंघाई बंदरगाह पर जहाजों की उपस्थिति को दिखाया जा रहा है। जिसकी वजह से पूरा बंदरगाह मालवाहक जहाजों की बढ़ती संख्या से भरा हुआ है। बंदरगाह से कई किलोमीटर दूर खुले समुद्र में भी जहाज खड़े नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इतना ज्यादा ट्रैफिक जाम हो जाने के कारण क्रू के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है ।