5 महीने बाद ODI टीम में वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या

0
232

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। ऐसे में कई स्टार खिलाड़ी एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे। टी20 सीरीज के विपरीत वनडे के लिए लगभग पूरी अलग टीम बनाई गई है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें वनडे और टी20 स्क्वॉड दोनों में शामिल किया गया है। इसी बीच टीम मैनेजमेंट में एक ऐसे खिलाड़ी की टीम में एंट्री करवाई जो 5 महीनों के बाद वनडे खेलने जा रहा है। इस खिलाड़ी ने भारत को अपने दम पर कई अहम मुकाबले जितवाए हैं। इस खिलाड़ी की एंट्री से श्रीलंकाई टीम टेंशन में होगी।

मीडिया सूत्रों की माने तो, श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी श्रीलंका का पूरी तरह से सफाया करना चाहेगी। इस वनडे सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खतरनाक और तगड़ी चाल चली है। विदित हो कि, भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 10 जनवरी को गुवाहाटी में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा मास्टरकार्ड खेलते हुए 5 महीने बाद अचानक वनडे टीम में एक घातक प्लेयर की एंट्री कराई है। ये मैच विनर और कोई नहीं बल्कि बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के जबरदस्त चैम्पियन हार्दिक पांड्या हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या के ऊपर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका अदा करने की भी जिम्मेदारी होगी। हार्दिक पांड्या अपनी कातिलाना गेंदबाजी और फील्डिंग से भी कहर मचाएंगे। रोहित को भी इस खिलाड़ी से टीम इंडिया को जीत दिलाने में जबरदस्त मदद मिलेगी, तभी तो 5 महीने बाद वनडे टीम में वापसी कराई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here