आईटी सेक्टर की सबसे दिग्गज कंपनी TCS ने तिमाही नतीजों के साथ एक और बड़ा एलान किया है कि वो सवा लाख लोगों से ज्यादा को नौकरी देने जा रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने कल शाम अपने तिमाही नतीजों का एलान किया। वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है और इसके नेट प्रॉफिट में करीबन 10.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने दिसंबर 2022 की तिमाही में कुल कर्मियों की संख्या में गिरावट आने के बावजूद कहा है कि वह वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 1.25 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी देगी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, अगर आप भर्तियों के हमारे कुल रुझान को देखेंगे तो हम लगभग समान स्तर पर भर्तियां कर रहे हैं। हमें अगले वित्त वर्ष में 1,25,000 से 1,50,000 तक लोग भर्ती करने चाहिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें