मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लाल किले में आयोजित ‘जय हिंद-लाइट एंड साउंड शो’ का उद्घाटन किया। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि – “लाल किले में ‘जय हिंद-लाइट एंड साउंड शो’ का उद्घाटन किया। देश के इतिहास को नई तकनीकों के माध्यम से युवा पीढ़ी के सामने रखने का संस्कृति मंत्रालय का यह प्रयास सराहनीय है। यह शो देश के समृद्ध इतिहास की जानकारी देने के साथ देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और मजबूत करेगा।”
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि – “‘जय हिंद’ शो लाल किले पर आने वाले पर्यटकों को इसके लंबे इतिहास से परिचित करवाने के साथ-साथ 17वीं सदी से आजादी तक के संघर्षों व वीरता की कहानियों को दर्शाता है। साथ ही यहाँ आयोजित ‘मातृभूमि’ शो भारत की हजारों वर्षों की प्राचीन सभ्यता व दर्शन से पर्यटकों को अवगत कराएगा।”
Courtesy & Image source: Twitter @AmitShah
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Delhi #RedFort #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें