चाईबासा : झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान IED विस्फोट हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस विस्फोट में CRPF के करीब 5 जवान घायल हो गए हैं। अभी निकासी अभियान चल रहा है। विदित हो कि, नक्सलियों के खिलाफ लगातार एंटी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कई नक्सली ढेर हो चुके हैं और कई ने सरेंडर कर दिया है। इस अभियान की वजह से नक्सली संगठन बौखलाए हुए हैं और सुरक्षाबलों पर निशाना साधने की कोशिश करते रहते हैं।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र टोटो थाना क्षेत्र के सरजोमबुरु जंगल में IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए। सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची भिजवाया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें