आज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में काफी कुछ खास होने जा रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज आखिरी दिन है। इसके साथ ही आज छत्तीसगढ़ में आज सियासी हवा तेज रहने वाली है। सीएम बघेल धमतरी जाएंगे। वहीं चौपाटी मामले पर धराना और केंद्र की एंट्री माहौल बनेने वाली है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज इंदौर में ही रहेंगे। मीडिया की माने तो, अदाणी ग्रुप ने करीबन 60 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की है। समूह ने जो प्रस्ताव सरकार को सौंपा है। उसमें पम्पड वाटर स्टोरेज प्रोजेक्ट में 13 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज, गुरुवार को समाप्त हो जाएगी। इन दो दिन में समिट में भाग लेने आए उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में निवेश का वादा भी किया है। सरकार को उम्मीद है कि करीबन छह लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा। आईटी, फूड प्रोसेसिंग, सोलर एनर्जी, टूरिज्म सहित अन्य सेक्टरों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान कई उद्योगपतियों ने निवेश करने की बात कही। बुधवार को मंच से ही एक लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें