हाल ही में सोशल मीडिया पर एक साइकिल का पुराना बिल तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि साल 1934 में एक साइकिल की कीमत 18 रुपए थी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में बच्चों के लिए भी खरीदी जाने वाली साइकिल 5 से 10 हजार रुपये से कम में नहीं मिलती है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। जिसे देख जहां बड़े बुजर्ग अपने पुराने दिनों में खो गए हैं। वहीं युवा सबसे ज्यादा दंग रह गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर तकरीबन 90 साल पुराना एक बिल तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक साइकिल की कीमत 18 रुपये बताई जा रही है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, साइकिल आज भी हमारे देश में खूब इस्तेमाल की जाती हैं। साइकिल के रूप-रंग में तो समय के साथ बदलाव हुआ ही है, इसकी कीमत में भी दिन-रात का अंतर आया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में आज से करीबन 90 साल पहले साइकिल की कीमत महज 18 रुपये थी। आज इतने रुपयों में तो साइकिल का पंचर भी मैकेनिक नहीं लगाता और न ही दो कप चाय आती है। साल 1934 का साइकिल का एक बिल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह बिल कोलकाता की एक दुकान का है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें