आज नई दिल्ली में थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायुसेना प्रमुख मार्शल वी आर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने सातवें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस समारोह में भाग लिया।
पूर्व सैनिकों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा उठाये गए महत्वपूर्ण कल्याणकारी कदमों का तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उल्लेख किया। राष्ट्र निर्माण में पूर्व सैनिकों की निस्वार्थ सेवा की उन्होंने सराहना की। वार्षिक सम्मान पत्रिका का लोकार्पण भी इस अवसर पर किया गया। थलसेना पूर्व सैनिक महानिदेशालय ने पत्रिका का प्रकाशन किया। वायुसेना ने भी एक पत्रिका वायु संवेदना का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जनरल मनोज पांडे ने कहा कि राष्ट्र को पूर्व सैनिकों पर गर्व है। उन्होंने जानकारी दी कि सेना ने रेल विभाग, मेट्रो रेल और देश के प्रमुख उद्योग घरानों के साथ पूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए समझौता ज्ञापन किए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सेना पूर्व सैनिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पैनल में ओर अस्पताल जोड़ने की योजना बना रही है।
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए वायुसेना नागरिक उड्डयन क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। एडमिरल हरि कुमार ने कहा कि पेंशन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए स्पर्श जैसे अभियान शुरू किए गए हैं।
Courtesy & Image source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें