IND vs SL वनडे सीरीज: भारत ने तीसरा वनडे 317 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता, 3-0 से जीती सीरीज

0
215
IND vs SL वनडे सीरीज: भारत ने तीसरा वनडे 317 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता, 3-0 से जीती सीरीज
IND vs SL वनडे सीरीज: भारत ने तीसरा वनडे 317 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता, 3-0 से जीती सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला भारत ने 317 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीत लिया है। विराट कोहली और शुभमन गिल की शतकीय पारी के बाद मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की और तीन मैचों की सीरीज को भी 3-0 से जीत लिया। ज्ञात हो कि भारत ने पहला वनडे 67 रन और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था।

मैच की बात करे तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 50 overs में 5 विकेट के नुकसान 390 रन बनाए। भारत के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतक जड़े। विराट कोहली ने इस मैच में अपने वनडे इंटरेनशनल कॅरियर का 46 वां शतक जड़ा। कोहली ने 110 गेंदों में नाबाद 166 रन की शानदार पारी खेली।  शुभमन गिल ने भी 97 गेंदों में 116 रन की शतकीय पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 22 overs में 73 रन पर सिमट गई। भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट चटकाए।

भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है। इससे पहले 2008 में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 290 रनों के अंतर से हराया था।

Image source : Twitter @BCCI

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #IndianCricketTeam #INDvsSL #ViratKohli #ShubhmanGill #ODISeries #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here