रूस-यूक्रेन युद्ध अपने भीषणतम दौर में है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूक्रेन के निप्रो शहर में शनिवार को हुए रूस के अब तक के सबसे बड़े मिसाइल हमले में करीबन 40 से अधिक शव मलबे से निकाले जा चुके हैं और लगभग 46 लोग अब भी लापता हैं। दरअसल मध्य यूक्रेन के निप्रो में रूस की क्रूज मिसाइल ने नौ मंजिला अपार्टमेंट पर ऐसा कहर बरपाया कि पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई। अभी भी यूक्रेन के राहत और बचाव दल मलबे में दबे शवों और लोगों को बचाने में जुटे हैं। इसी मलबे से एक यू्क्रेनी फौजी की पत्नी अनस्तसिया शवेत्स को 36 घंटे बाद जिंदा निकाला गया है। अनस्तसिया के पति रूस से जंग लड़ते कुछ दिनों पहले ही शहीद हो गए थे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन ऐसी घटना की वीडियो आती है जो दिल दहलाने वाली होती है। अब एक छोटी बच्ची का जन्मदिन मनाते हुए वीडियो सामने आया है। दरअसल जब बच्ची का जन्मदिन मन रहा थी तभी रूस का मिसाइल आकर गिरा। मिसाइल ने निप्रो शहर में उस अपार्टमेंट को तबाह कर दिया, जहां बच्ची अपना जन्मदिन मना रही थी। इस हमले में करीबन 40 लोग मारे गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें