अगले महीने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न पद छोड़ देंगी। जैसिंडा अर्डर्न 14 अक्टूबर को होने वाले आम चुनाव में भी उम्मीदवार नहीं होंगी। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि 7 फरवरी कार्यालय में उनका आखिरी दिन होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में साढ़े पांच साल का उनका कार्यकाल काफी कठिन रहा और वे एकमात्र इंसान हैं जिन्हें पद छोड़ने की आवश्यकता पड़ी। जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि गर्मियों के अवकाश के दौरान उन्होंने अपने भविष्य के बारे में विचार किया था।न्यूजीलैंड की पीएम जसिंडा अर्डर्न 37 वर्ष की आयु में 2017 में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री चुनी गई थीं। वे विश्व में सबसे कम उम्र की महिला राष्ट्राध्यक्ष बनी थीं। सत्तारूढ़ न्यूजीलैंड लेबर पार्टी रविवार को नया नेता चुनने के लिए मतदान करेगी। अगले आम चुनाव तक पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बना रहेगा।
Courtesy & Image source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NewZealand #NewZealandPM #NewZealandPrimeMinister #JacindaArdern
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें