Twitter ऑफिस रेंट के लिए नहीं हैं पैसे, टेबल-कुर्सी, TV फ्रीज की हो रही निलामी

0
193
Twitter ऑफिस रेंट के लिए नहीं हैं पैसे, टेबल-कुर्सी, TV फ्रीज की हो रही निलामी
Twitter ऑफिस रेंट के लिए नहीं हैं पैसे, टेबल-कुर्सी, TV फ्रीज की हो रही निलामी

एलन मस्क भारी नुकसान के दौर से गुजर रहे हैं। अब ट्विटर ऑफिस के सामानों को बेचने के लिए ऑनलाइन सेल आयोजित की है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, कभी दुनिया के सबसे अमीर रहने वाले शख्स एलन मस्क ट्विटर खरीदने के बाद भारी नुकसान में हैं। हालत ऐसी है कि कि वह ट्विटर ऑफिस का किराया नहीं दे पा रहे हैं। इस कारण ट्विटर ऑफिस में मौजूद सामानों को बेचने तक की नौबत आ चुकी है। मीडिया की माने तो ट्विटर ऑफिस से 631 सामानों की नीलामी की जा रही है। हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स की ओर से यह नीलामी 27 घंटे के लिए ऑनलाइन आयोजित की जा रही है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने जब ट्विटर को खरीदा था तो वे उस वक्त दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे और अब महज कुछ ही महीनों में एलन मस्क अमीरी के मामले में दो नंबर पर आ गए हैं। एलन मस्क ने जब से ट्विटर का सौदा किया है तब से मुसीबत में ही हैं। ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने खर्च निकालने के लिए कंपनी के आधे से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। उसके बाद भी खर्च नहीं निकल रहा है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, अब एलन मस्क ट्विटर के ऑफिस का रेंट भी नहीं चुका पा रहे हैं। ऑफिस रेंट देने के लिए एलन मस्क ने ऑफिस की चीजों की नीलामी शुरू कर दी है। एलन मस्क ट्विटर के ऑफिस की उन हर चीजों को बेच रहे हैं जिससे उन्हें मोटी कमाई हो सकती है।

Image Source : aaj tak

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Twitter #ElonMusk

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here