उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल देहरादून में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “परीक्षा पे चर्चा” विषय पर आधारित कार्यक्रम में विद्यार्थियों से बात कर उनकी शंकाओं का समाधान किया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “परीक्षा पे चर्चा” विषय पर आधारित कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान किया और छात्रों को जीवन की किसी भी परीक्षा में संयम, नियम और अनुशासन की महत्ता को समझाया। परीक्षा की बेहतर तैयारी हेतु प्रधानमंत्री जी द्वारा लिखी गई पुस्तक Exam Warriors छात्रों के लिए अत्यंत रूचिपूर्ण और ज्ञानवर्धक है जिसे प्रत्येक छात्र को पढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर आयोजित “पेंटिंग प्रतियोगिता” के प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया। देश व उत्तराखण्ड के भविष्य निर्माता सभी छात्रों को आने वाली परीक्षाओं में सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
Courtesy & Image Source: Twitter @pushkardhami
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Dehradun #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें