दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके ‘कौन एलजी’, ‘कहां से आया एलजी’ वाले बयान को लेकर जवाब दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपराज्यपाल ने केजरीवाल को पत्र लिखकर उन पर ‘भ्रामक, अपमानजनक टिप्पणी’ करने और ‘निचले स्तर की बयानबाजी’ पर उतरने का आरोप लगाया है। एलजी वी के सक्सेना ने इसमें लिखा कि मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘हेड मास्टर’ के रूप में नहीं, बल्कि लोगों की एक सौम्य और कर्तव्यनिष्ठ आवाज के रूप में काम कर रहा हूं।
मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। पत्र में उपराज्यपाल ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल द्वारा एलजी होता कौन है? की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा है कि ऐसे बयान सही नहीं हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली विधानसभा से एलजी दफ्तर तक विधायकों और मंत्रियों के मार्च के बारे में कहा है कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को मिलने के लिए समय दिया। वो आते तो प्रेम से चाय-नाश्ता भी करवाते।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें