गूगल की मुख्य कंपनी एल्फाबैट इन-कारपोरेशन ने घोषणा की है कि मुश्किल आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह बारह हजार कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा है कि कंपनी में बारह हजार कर्मचारियों को कम करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि अमरीका में कार्य कर रहे प्रभावित कर्मचारियों को अलग-अलग ई-मेल से यह खबर दे दी गई है। अन्य देशों में कार्यरत कंपनी के कर्मचारियों के बारे में यह प्रक्रिया बाद में शुरू होगी। श्री पिचाई ने कहा कि विभिन्न आर्थिक वास्तविकताओं के मद्देनजर कंपनी ने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई थी, लेकिन आज परिस्थिति इसके विपरीत है।
प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारी उथल-पुथल के बीच गूगल ने कर्मचारियों की ये छंटनी की है। माइक्रोसॉफ्ट, अमेजान, मेटा और ट्वीटर जैसी बड़ी कंपनियां भी कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।
News & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें