उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार को इस संबंध में स्थिति साफ नजर आई है। चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। अब उनके इस्तीफे से स्थिति साफ हो गई है। सीएम धामी चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे। चंपावत विधानसभा सीट मुख्यमंत्री धामी की परंपरागत सीट खटीमा से लगी हुई है, इसके साथ ही विधानसभा के मैदानी क्षेत्र बनबसा व टनकपुर क्षेत्र में पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले मतदाताओं की संख्या अधिक है। सीएम धामी भी मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के ही रहने वाले हैं।
ज्ञात हो कि विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया था, अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है जिससे कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा पहुंचने के लिए उपचुनाव लड़ने का रास्ता बिलकुल साफ हो गया है।