बिहार से एक बार फिर जहरीली शराब का मामला सामने आया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के सीवान जिले में लगभग दर्जनभर लोगों के लिए शराब जहर बन गई, जिससे करीबन 5 लोगों की जान चली गई और 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया था कि सीवान के लकरी नबीगंज में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कुल 3 लोगों की मौत हो गई है। सात लोगों का इलाज चल रहा है। मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। डीएम ने बताया कि इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर मचाया है। सीवान जिले में पिछले 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत हो गई है। करीबन 12 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। इनमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। ऐसा कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें