टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपना वनडे शतक पूरा किया। हालांकि रोहित शर्मा के बल्ले से छोटे छोटे रन तो लगातार आ रहे थे। वे 50 से ज्यादा रनों की पारी भी खेल रहे थे, लेकिन इसे शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। मीडिया सूत्रों की माने तो, रोहित शर्मा का जो शतक का सूखा था, वो अब खत्म हो गया है और उन्होंने वनडे में एक और शतक लगा दिया है। इस बीच वे 101 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन तीन साल बाद शतक लगाने के बाद भी रोहित शर्मा नाराज क्यों हैं। तीन साल के सवाल पर रोहित शर्मा ने अपनी बात भी रखी है। रोहित शर्मा अब वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आगे आ गए हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी भी कर ली है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, टीम इंडिया ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पिछली दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। न्यूजीलैंड के सफाए के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी वनडे में आखिरकार तीन साल बाद शतक के सूखे को खत्म किया है। रोहित शर्मा के शतक ने सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें