मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज मुंबई में बांद्रा इलाके में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) अंडरटेकिंग की बस में आग लग गई। सूत्रों द्वारा ऐसा बताया जा रहा है की बस में सफर कर रहे यात्रियों में छात्र भी थे किन्तु आग लगने की इस घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने के प्रयास जारी है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पूर्व में भी मुंबई में बस में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार, खोनी-तलोजा रोड पर नागजारी बस स्टैंड के पास एक सप्ताह पहले भी नवी मुंबई नगरपालिका परिवहन विभाग की एक बस में आग लग गई थी। चालक की सूझबूझ से यात्रियों को समय पर सूचना मिलने से जनहानि नहीं हुई थी। दमकल कर्मियों ने आशंका जताई थी कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।
Image source : Twitter @ AHindinews
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Fire #FireInBus #Mumbai #Maharashtra #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें