राष्ट्र आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मुख्य समारोह नई दिल्ली में कर्तव्य-पथ पर आयोजित किया गया। परेड में 17 राज्यों और छह मंत्रालयों तथा विभागों की झांकियां प्रदर्शित की गईं। परेड में चार सौ उन्यासी कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं परेड के अंत में, फ्लाई पास्ट में वायु सेना और नौसेना के 45 विमानों और थलसेना के चार हेलीकॉप्टरों ने हिस्सा लिया। इनमें राफेल, मिग-29, सुखोई-30, सी-17, सुखोई-30 एम.के.आई. जगुआर, डोर्नियर, एल.सी.एच. प्रचण्ड और अपाचे ने अपने शानदान प्रदर्शन से दर्शकों को मुग्ध कर दिया। इन विमानों और हेलीकॉप्टरों ने बाज, प्रचण्ड, तिरंगे, बजरंग, गरुड़, भीम, अमृत और त्रिशूल की आकृतियां बनाई। सबसे अंत में, राफेल युद्धक विमान ने चार्ली युद्धकौशल को प्रदर्शित किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान और उसके बाद तिरंगे वाले गुब्बारे को छोड़ने के साथ हुआ।
इस वर्ष गणतंत्र दिवस का आयोजन अधिकतम जन-सहभागिता सुनिश्चित करने को ध्यान में रखकर किया गया था।
News Source : Twitter (@AIRNewsHindi)
Image Source : Twitter (video of @IAF_MCC)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें