मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिस्र ने देश की सबसे पुरानी ममी खोजने का दावा किया है। पुरातत्वविदों ने गीजा के पिरामिडों के पास सर्वाधिक पुरानी ममी की खोज की है। यह ममी एक पुरुष की बताई जा रही है। पुरातत्वविदों ने इस ममी की उम्र लगभग 4300 वर्ष से अधिक समय पहले की होने का अनुमान लगाया है। मिस्र में अब तक खोजी गई किसी भी ममी से यह ज्यादा पुरानी है। ऐसे में मिस्र में यह कौतूहल पैदा हो गया है कि पिरामिडों के पास इससे भी पुरानी ममी हो सकती है।
मिस्र के प्रसिद्ध पुरातत्वविद् जही हवास ने गीजा के पिरामिडों के पास सक्कारा नेक्रोपोलिस में 4300 साल पुरानी ममी खोजने की घोषणा की है। यह ममी एक पुरुष की है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, पुरातत्वविद् ने कहा कि 15 मीटर गहरे शाफ्ट के नीचे स्थित एक कमरे में बड़े आयताकार चूना पत्थर के सरकोफैगस के अंदर सोने की पत्ती से ढकी ममी पाई गई।
Image Source : News Nation
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें