प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत के रक्षा क्षेत्र में हुए सुधारों का लाभ देश के युवा वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह एक उपलब्धियों भरा समय है और देश के युवाओं के लिए नए अवसर मौजूद हैं। नई दिल्ली के करियप्पा परेड मैदान में वार्षिक एन सी सी – पी एम रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की विकास यात्रा को उसकी युवा शक्ति निरंतर गति दे रही है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं के लिए नए क्षेत्र खुल रहे हैं और चाहे वो स्टार्ट-अप क्रांति हो या नवोन्मेष क्रांति, देश के युवाओं को इसका पूरा लाभ मिल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब देश अपने युवाओं पर विश्वास रखते हुए उनके विचारों का सम्मान करता है तो भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र जैसी शानदार मिसाल बनती है। उन्होंने कहा कि जब विशाल युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण को समर्पित होती है तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में पुलिस और अर्द्ध-सैनिक बलों में महिलाओं की संख्या दोगुनी हुई है। उन्होंने कहा कि आज सेना के तीनों अंगों में महिलाएं तैनात हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एकता का मंत्र ही भारत के भविष्य का मंत्र है और इसी के बल पर देश महानता के नए सोपान पा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के सीमावर्ती और तटीय क्षेत्रों से एक लाख एन सी सी कैडेट इस अवसर पर मौजूद हैं और ये देश की युवा शक्ति का परिचायक है।
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75-वें वर्ष में राष्ट्रीय कैडेट कोर भी अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 75 रुपये मूल्य वर्ग का एक नया सिक्का भी जारी किया। वसुधैव कुटुम्बकम की भारतीय भावना के अनुरूप 19 देशों के 196 अधिकारी और कैडेट्स भी रैली में आमंत्रित थे।
News Source : (Twitter) @AIRNewsHindi
Image Source : (Twitter) @AHindinews
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें