मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर की मस्जिद में हुए ब्लास्ट में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीबन 1 बजकर 40 मिनट पर पुलिस लाइन्स क्षेत्र के पास जब नमाजी ज़ौहर (दोपहर) की नमाज पढ़े रहे थे तब अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। विस्फोट के बाद मस्जिद की छत नमाजियों पर गिर गयी। नमाजियों में पुलिस, सेना और बम निष्क्रिय दस्ते के कर्मी थे। विस्फोट के समय इलाके में 300 से 400 पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर की एक मस्जिद में सोमवार को दोपहर की नमाज के दौरान एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। इस घटना में अब तक लगभग 63 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 150 से अधिक अन्य घायल हो गये हैं।
Image Source : Prabhat Khabar
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें