केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने कथित को–लोकेशन घोटाला मामले में राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामाकृष्णा और उसके पूर्व समूह संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ कल आरोप पत्र दाखिल किए।
सीबीआई ने आरोप लगाया कि चित्रा ने अपने पद का दुरूपयोग कर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। सीबीआई ने बताया कि वह स्टॉक एक्सचेंज के कम्प्यूटर सर्वर से सूचनाएं गलत तरीके से दलालों तक पहुंचाने के आरोपों की जांच कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में फरवरी में आनंद सुब्रमण्यम और मार्च में चित्रा रामाकृष्णा को गिरफ्तार किया था। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी ने आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 11 फरवरी को चित्रा रामाकृष्णा पर तीन करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। सीबीआई ने वर्ष 2018 में मामला दर्ज किया था।
courtesy newsonair