वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, बुधवार को इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री ने राहत देते हुए एलान किया कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। विदित हो कि, पहले यह सीमा पांच लाख रुपये की थी। वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्सधारकों को बड़ी राहत दी है। अब 7 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में नया आयकर स्लैब पेश किया है। दरअसल लगातार आयकर में राहत देने की मांग की जा रही थी। यह इस सरकार का अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें