मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट क्वेटा पुलिस लाइन क्षेत्र में हुआ और घायलों को शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में रविवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। TPP (प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसमें कहा गया है कि विस्फोट में सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था। ज्ञात हो कि TPP ने लगातार सुरक्षा बलों पर हमला जारी रखा है और ऐसे हमले तेज करने की चेतावनी दी है।
कुछ दिन पहले पेशावर की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था जिसमें करीबन 100 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस फिदायीन हमले को अंजाम देने वाले शख्स ने खुद को भी उड़ा लिया था। धमाके के शिकार लोगों में से 90 प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मी थे, जिनमें से 300 से 400 के बीच परिसर की मस्जिद में नमाज के लिए एकत्र हुए थे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार TTP को अलकायदा से करीबी संबंध रखने वाला संगठन माना जाता है। पाकिस्तान आतंकवाद की ताजा लहर से प्रभावित हुआ है। इस लहर से देश का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
Image Source : Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें