आज भारत में करोड़ों लोगों की Quality of Life में बदलाव आया है-पीएम मोदी

0
212

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बेंगलुरु, कर्नाटक में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, बेंगलुरु टेक्नोलॉजी, टैलेंट और इनोवेशन के एनर्जी से भरा एक शहर है। मेरी तरह आप भी यहां के युवा ऊर्जा को अनुभव कर रहे होंगे। ये भारत की जी-20 प्रेसिडेंसी कैलेंडर का पहला बड़ा एनर्जी इवेंट है। उन्होंने कहा कि, महामारी और युद्ध के प्रभाव के बावजूद 2022 में भारत एक global bright spot रहा है। External circumstances जो भी रहे, भारत ने internal resilience की वजह से हर चुनौती को पार किया। उन्होंने बताया कि, इसके पीछे multiple factors ने काम किया। पहला- Stable government दूसरा- Sustained reforms तीसरा- Grassroot पर Socio-Economic Empowerment.

पीएम मोदी ने आगे बताया कि, आज भारत में करोड़ों लोगों की Quality of Life में बदलाव आया है। आज करोड़ों लोग गरीबी से निकलकर middle class के स्तर तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि, एनर्जी सेक्टर को लेकर भारत की strategy के 4 major verticals हैं। पहला- Domestic Exploration और Production को बढ़ाना दूसरा – Supplies का Diversification तीसरा – Biofuels, Ethanol, Compressed Bio Gas और Solar जैसे Alternative Energy Sources का विस्तार चौथा – Electric Vehicle और Hydrogen के जरिए Decarbonization. उन्होंने आगे कहा कि, हम वर्ष 2030 तक अपने Energy Mix Natural Gas Consumption को बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त एक और सेक्टर जिसमें भारत, विश्व में Lead ले रहा है, वो है ग्रीन हाइड्रोजन का। National Green hydrogen mission, 21वीं सदी के भारत को नई दिशा देगा।

News & Image Source : (Twitter) @BJP4India

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here