मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत ने भूकंप से बुरी तरह प्रभावित तुर्की में 30 बिस्तरों वाला फील्ड अस्पताल भेजा है। इस सम्बन्ध में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने ट्विटर हेंडल से किए ट्वीट में यह जानकारी देते हुए बताया है कि, “भारत ने 30 बेड वाली स्वास्थ्य सुविधा स्थापित करने के लिए तुर्की में एक फील्ड अस्पताल भेजा है। इसकी पहली टुकड़ी में 45 लोगों की मेडिकल टीम लेकर भारतीय वायुसेना का एक C17 मालवाहक विमान वहां रवाना हो गया है। इसके साथ क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट और सर्जन, एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ओटी और अन्य उपकरण भी मौजूद हैं।”
मीडिया में आई खबर के अनुसार उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट से जानकारी दी है कि, “भारतीय वायुसेना के दूसरे C-17 ग्लोबमास्टर से डॉग स्क्वायड, खोजी और बचाव उपकरण, निकासी उपकरण और गाड़ियों के साथ आत्मनिर्भर NDRF की टीमों को वहां भेजा गया।”
विदित हो कि भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान बोइंग C-17 ग्लोबमास्टर से फील्ड हॉस्पिटल के साथ डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ़ की करीबन 45 लोगों की टीम को वहां भेजा गया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि फील्ड अस्पताल से सम्बंधित अन्य सुविधाओं को लेकर भारतीय वायुसेना का चौथा मालवाहक विमान तुर्की रवाना हो गया है।
The fourth @IAF_MCC aircraft leaves for Türkiye with the remaining component of the field hospital. This includes 54 members of the Indian Army medical team as well as medical and other equipments to establish the facility. pic.twitter.com/mBEAZCRMmB
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) February 7, 2023
Image Source : (Twitter – Arindam Bagchi) @MEAIndia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें