विश्व बैंक ने अनुमान लगाया है कि युद्ध की वजह से यूक्रेन की इमारतों और बुनियादी ढांचे को लगभग 60 अरब डॉलर तक की क्षति पहुंची है। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड माल्पस ने कल कहा कि इस अनुमान में संघर्ष की वजह से बढ़ती कीमतें शामिल नहीं है। रूसी सैन्य अभियान जारी रहने से यह राशि बढ़ती रहेगी।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोद्योमीर ज़ेलेंस्की ने भी कहा कि देश को अपने आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए हर महीने अनुमानित सात अरब डॉलर और पुर्ननिर्माण के लिए सैकड़ों अरबों डालर की जरूरत होगी।
जिन देशों ने रूसी संपत्तियों को फ़्रीज़ किया है उनसे श्री जेलेंस्की ने अनुरोध किया है कि इस धनराशि का उपयोग युद्ध के बाद यूक्रेन के पुनर्निर्माण में मदद करने और अन्य देशों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए किया जाये।
courtesy newsonair