उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने IAS अभिषेक सिंह को बिना छुट्टी के गायब रहने के चलते निलंबित कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिना छुट्टी लिए गायब आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया है। अभिषेक सिंह तब चर्चा में आए थे जब गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्हें प्रेक्षक की ड्यूटी पर भेजा गया था। विदित हो कि, आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह की इंटरनेट मीडिया पर कई रील्स भी काफी वायरल हो चुकी हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने IAS अधिकारी अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया है। वे पिछले काफी समय से बिना बताए छुट्टी पर थे और जब उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तब उसका भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया है। विदित हो कि, 2011 बैच के यूपी काडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को वर्ष 2015 में तीन साल के लिए दिल्ली सरकार में प्रतिनियुक्ति दी गई थी। वर्ष 2018 में प्रतिनियुक्ति की अवधि दो वर्ष के लिए बढ़ाई गई, लेकिन उस दौरान वह मेडिकल लीव पर चले गए। इसलिए दिल्ली सरकार ने उन्हें 19 मार्च 2020 को मूल काडर यूपी वापस भेज दिया। इसके बाद उन्होंने यूपी में लंबे समय तक ज्वाइनिंग नहीं दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें