मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Zoom ने 1,300 लोगों को नौकरी से बाहर कर दिया है। यह कंपनी के टोटल वर्क फोर्स के 15 प्रतिशत हैं। विदित हो कि, Zoom अपने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग टूल की लोकप्रियता के कारण लॉकडाउन के दौरान एक घरेलू नाम बन गया था और इसकी राजस्व वृद्धि धीमी देखी गई। कंपनी ने मांग में वृद्धि के कारण कोविड-19 महामारी के दौरान कई कर्मचारियों को काम पर रखा था, लेकिन अब संभावित मंदी को देखते हुए छंटनी कर रहा है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई खबर के अनुसार, टॉप टेक कंपनियों में नौकरी जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Zoom ने करीबन 1300 कर्मचारियों को बाहर करने का फैसला लिया है। कंपनी के सीईओ एरिक यूआन ने आधिकारिक ब्लॉग में मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है। जो कर्मचारी इस लेऑफ से प्रभावित होंगे उन्हें एरिक ने मेहनती, प्रतिभाशाली सहयोगी बताया है। सीईओ ने कहा कि जो लोग बाहर किए जा रहे हैं उन्हें ईमेल के जरिए इस बात की जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें