महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस पर्व की तैयारी मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में जोरों शोरों से की जा रही है। वहीं आज से महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का उत्सव भी शुरू हो गया है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह भगवान चंद्रमौलेश्वरजी के पूजन के पश्चात कोटेश्वर, रामेश्वर जी का पूजन कर श्री महाकालेश्वर मंदिर गर्भगृह में शासकीय पुजारी घनश्याम गुरु के आचार्यत्व में एकादशनी रूद्रअभिषेक के साथ शिव नवरात्रि महापर्व प्रारम्भ हुआ। इस दौरान पुजारियों ने भगवान महाकाल को चंदन का उबटन लगाकर दूल्हा बनाया और नवीन वस्त्र धारण कराकर आरती की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही अब 9 दिनों तक भगवान का विभिन्न रूपों में श्रृंगार किया जाएगा।
Image Source : Twitter @AmarUjalaNews
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #LordShiva #ShreeMahakaleshwarTemple #Shivnavratri #MahaShivRatri #Ujjain #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें