देश की राजधानी दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है जो साफ इस बात को दर्शाता है कि ऊपर वाले की किसी पर कृपा हो तो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मामला डेढ़ साल के बच्चे का है। बच्चा वॉशिंग मशीन में साबुन के पानी में जा गिरा। हैरानी की बात ये है कि बच्चा करीब 15 मिनट तक साबुन के पानी में तड़पता रहा। बच्चे की मां ने जब उसे मशीन के अंदर पाया तो उसे निकाल आनन-फानन में अस्पताल ले गई। साबुन के पानी में 15 मिनट तक रहने के चलते बच्चे की हालत बेहद खराब हो गई थी। 7 दिन तक बच्चा कोमा में रहा और इस दौरान उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। 7 दिनों के बाद बच्चे की हालत में सुधार आया जिसके बाद उसे 12 दिन वॉर्ड में निगरानी में रखा और अब बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक डेढ़ साल का बच्चा वाशिंग मशीन में गिर गया और करीब 15 मिनट तक उसमें वॉश होता रहा। हालांकि, परिजनों को जैसे ही इस बात की भनक लगी, उन्होंने वाशिंग मशीन को तत्काल बंद किया। लेकिन, तब तक बच्चे की हालत बिगड़ चुकी थी। परिजनों ने उसे आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन इस घटना से सदमे में थे। उन्हें आशंका थी कि कोई अनहोनी न हो जाए। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे बचा लिया। अब बच्चे के माता-पिता इसे एक चमत्कार मान रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें