हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में TGT का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने समालखा के एक होटल से शिक्षक पात्रता परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर सॉल्व करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को बुधवार देर शाम कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने होटल के कमरे से 17 लैपटॉप, दो माउस, 10 लैपटॉप चार्जर और एक बिजली का एक्सटेंशन बोर्ड बरामद किया।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, हरियाणा में टीजीटी की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर लीक हो गया। पेपर सॉल्व करते हुए पांच आरोपियों को पुलिस ने समालखा स्थित होटल के कमरे से रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इन पांच में से तीन पेपर सॉल्वर हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टेन स्पून होटल में छापा मारा और कमरा नंबर-102 का दरवाजा खुलवाया गया। यहां पर पांच लोग मिले। यह लैपटॉप लेकर पेपर सॉल्व कर रहे थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें