मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलौर की पूरी टीम 17वें ओवर में मात्र 68 रन पर सिमट गई। बंगलौर की ओर से सुयश प्रभुदेसाई ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से मार्को जेंसन और टी. नटराजन ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि स्पिनर जगदीश सुचिथ ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में, हैदराबाद ने 69 रन का लक्ष्य आठवें ओवर में ही हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 47 रन बनाए। इससे पहले, एक अन्य मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ रन हरा दिया। नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम बीस ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी। |