तुर्की में आए भूकंप में अब तक करीबन 41 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप से बुरी तरह प्रभावित तुर्की में चमत्कारिक घटना सामने आई है। यहां भूकंप के 10 दिन बाद मलबे से एक लड़की को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 17 साल की इस लड़की का नाम अल्येना है। तुर्की के कह-रामान-मारस शहर में अल्येना को बचाव दल ने मलबे से बाहर निकाला है। अल्येना भूकंप के वक्त एक बिल्डिंग की चपेट में आ गई थी और दस दिन तक उसके मलबे में दबी रही। जैसे ही अल्येना को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया, रेस्क्यू टीम की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। रेस्क्यू टीम के सदस्य इस घटना पर अपनी खुशियों का इजहार करने से नहीं चूके।
मीडिया सूत्रों की माने तो, तुर्किये में आए विनाशकारी भूकंप में आज भी कई जिंदगियों को सही-सलामत रेस्क्यू किया जा रहा है। अब तक इसमें करीबन 41,000 से ज्यादा लोगों के शव बरामद किए गए हैं, वहीं, इसका आंकड़ा रोज बढ़ता ही जा रहा है। आपदा के 10 दिन बाद रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक किशोर लड़की को जिंदा निकाला है।
Image Source : Lokmatnews
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें