कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई विधानसभा पहुंच गए हैं, और विधानसभा में वह अपना बजट भाषण पढ़ रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान बोम्मई ने कर्नाटक में राम मंदिर के वादे को दोहराते हुए कहा कि वह कर्नाटक के राम नगर में राम मंदिर का निर्माण कराएंगे। बजट पेश करते हुए बोम्मई ने बेंगलुरू में बाढ़ से निपटने, ट्रैफिक से निपटने और बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए फंज अलॉट किया। किसानों के लिए बजट बढ़ाते हुए उन्होंने ब्याज फ्री लोन 3 लाख से बढ़ा कर 5 लाख कर दिया।कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने अपने बजट भाषण में बजट को लेकर घोषणा की। उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले राज्य के जीएसटी कलेक्शन में कुल 26 फीसदी की वृद्धी हुई।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शुक्रवार को अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश किया। कर्नाटक बजट 2023 में गृहिणी शक्ति योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत ऐलान किया गया है। बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार ने ‘श्रम शक्ति’ की घोषणा की है। इस योजना के तहत भूमिहीन महिला भूमि श्रमिकों को प्रति माह 500 रुपये प्रदान करेगी। इस बजट की खास बात रही की हिंदू वोटर्स को भी टारगेट किया गया है।
Image Source : ABP News
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें