विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सम्हारों के दौरान कहा कि जॉर्ज सोरोस को अभी भी लगता है कि उनके विचारों से पूरी दुनिया प्रभावित होनी चाहिए। ज्ञात हो कि गत 16 फरवरी को म्यूनिख़ सिक्योरिटी कॉन्फ्रेन्स में अमेरिका के विख्यात बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की थी। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जॉर्ज सोरोस के भारत और पीएम मोदी पर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की हैं। डॉ. एस. जयशंकर ने जॉर्ज सोरोस को लेकर यह भी कहा है कि वे एक बुज़ुर्ग और कई तरह के विचार रखने वाले शख़्स हैं, जो न्यूयॉर्क में बैठकर अभी भी सोचते हैं कि उनके विचारों से पूरी दुनिया की गति तय होनी चाहिए। डॉ. एस. जयशंकर ने सोरोस पर टिपणी करते हुए यह भी कहा कि उन जैसे लोग अपनी पसंद के लोगों के जीतने पर चुनाव को अच्छा बताते हैं और दूसरा नतीज़ा आने पर कहेंगे कि यह खामियों वाला लोकतंत्र है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें