भारतीय टेस्ट टीम में 8 महीने के बाद वापसी करके एक स्टार खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्लेयर ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। भारतीय स्पिनर्स के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए और ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दो मैच हार गई। टीम इंडिया में एक स्टार खिलाड़ी ने 8 महीने के बाद वापसी की और भारत को अपने दम पर टेस्ट मैच जिताया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। लगातार दूसरे मैच में टीम इंडिया की जीत का सेहरा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के सिर पर सजा। जडेजा के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 रन पर ढेर हो गई। जडेजा ने 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैच में उन्होंने 110 रन देकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए। वहीं बल्लेबाजी के दौरान 23 रन भी बनाए। जडेजा ने लगातार दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनकर टेस्ट क्रिकेट में भारत में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली।
Image Source : Timesnowhindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें