दिल्ली जल बोर्ड घोटाला मामले में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जल बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर नरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस घोटाले में दिल्ली जल बोर्ड के किसी बड़े अधिकारी की यह पहली गिरफ्तारी है। पानी के बिल के 20 करोड़ से अधिक के घोटाला मामले में यह गिरफ्तारी हुई है। एसीबी ने पिछले हफ्ते बिल वसूलने वाली दो कंपनी, फ्रेश पे आईटी साल्यूशंस और ऑरम ई-पेमेंट्स के तीन मालिक और डायरेक्टर को गिरफ्तार किया था। एसीबी ज्वाइंट डायरेक्टर नरेश सिंह से सोमवार शाम 5 बजे से पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, दिल्ली जल बोर्ड में पानी के बिल मामले में करीब 20 करोड़ से अधिक का घोटाला किए जाने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने दिल्ली जल बोर्ड के संयुक्त निदेशक एडमिन नरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया के अनुसार, घोटाले में दिल्ली जल बोर्ड के किसी बड़े अधिकारी की यह पहली गिरफ्तारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें