मप्र : जिला अस्पताल में आग से मचा हड़कंप, भागते नजर आए लोग

0
212

कटनी जिला अस्पताल की मातृ एवं शिशु परिचर्या परिसर में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई। धुआं उठते ही हरकत में आए स्वास्थ्य कर्मियों ने 100 महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के कटनी जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु परिचर्या परिसर में करीब सवा दस बजे आग लग गई। देखते ही देखते वार्ड में धुआं भर गया। पूरे प्रसूता वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के कटनी जिला अस्पताल के महिला प्रसूति वार्ड में सोमवार की रात अचानक से आग लग गई। एकाएक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिला अस्पताल में पीछे की ओर बने मातृ और शिशु परिचर्या परिसर की तीन मंजिला भवन में महिला प्रसूति वार्ड है। बिल्डिंग की एक स्थान पर अचानक आग लगने से वहां धुआं फैल गया। मरीज और उनके परिजन अफरा-तफरी में भागने लगे।

उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर विधायक, कलेक्टर और एसपी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

Image Source : Navbharat Times

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here